5 youths, 1 girl to relay-swim 1,100-kms Mumbai-Goa return, set new world record. (Image Source: IANS)
1,100 kilometer world record: दुनिया की सबसे लंबी रिले-तैराकी 1,100 किलोमीटर मुंबई-गोवा-मुंबई के लिए 17 दिसंबर को गेटवे आफ इंडिया पर अरब सागर में एक लड़की समेत तीन किशोर और तीन युवक कूदेंगे, जो गिनीज में नया रिकॉर्ड स्थापित करना चाहेंगे।
इवेंट के कोच और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नाविक मदन राय ने कहा कि भारतीय पैरा स्विमिंग फेडरेशन के पर्यवेक्षण के तहत वसई-विरार ओपन वॉटर सी स्विमिंग फाउंडेशन द्वारा अद्वितीय और भीषण साहसिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।
राय ने आईएएनएस के हवाले से कहा, कल शाम, लगभग 5 बजे, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे, वे लौटने के लिए गोवा में फोर्ट अगुआड़ा को छुएंगे और रिले-तैराकी का शानदार नजारा 28 दिसंबर को वसई किले में 1,100 किलोमीटर पूरा करने के बाद समाप्त होगा।