Advertisement

अलेक्सांड्रोवा ने ओस्तापेंको को हराकर जीता कोरिया ओपन

नंबर दो सीड एकाटेरिना अलेक्सांड्रोवा ने नंबर वन सीड येलेना ओस्तापेंको को रविवार को यहां फाइनल में 7-6(4), 6-0 से हराकर कोरिया ओपन 2022 का खिताब जीत लिया। यह उनका ओवरआल तीसरा खिताब है।

Advertisement
IANS News
By IANS News September 26, 2022 • 08:07 AM
Ekaterina Alexandrova
Ekaterina Alexandrova (Image Source: Google)

Also Read: Live Cricket Scorecard

नंबर दो सीड एकाटेरिना अलेक्सांड्रोवा ने नंबर वन सीड येलेना ओस्तापेंको को रविवार को यहां फाइनल में 7-6(4), 6-0 से हराकर कोरिया ओपन 2022 का खिताब जीत लिया। यह उनका ओवरआल तीसरा खिताब है। दो टॉप सीड खिलाड़ियों का इस वर्ष फाइनल में एक दूसरे से यह दूसरा मुकाबला था। फरवरी में सेंट पीटर्सबर्ग में एनेट कोंटावेट ने मारिया सकारी को हराया था। 

अलेक्सांड्रोवा ने पहले सेट में तीन बार एक ब्रेक से पिछड़ने के बाद वापसी की। उन्होंने 5-6 के स्कोर पर सर्विस करते हुए सेट अंक बचाया। दूसरे सेट में उन्होंने ओस्तापेंको को एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया।

उन्होंने टूर लेवल फाइनल्स में अपना रिकॉर्ड 3-2 कर लिया है और ओस्तापेंको के खिलाफ 5-2 की ओवरआल बढ़त बना ली है। 

ओस्तापेंको का करियर फाइनल्स में 5-8 का और इस साल फाइनल्स में 1-2 का रिकॉर्ड हो गया है। 

ओस्तापेंको पहले सेट के टाई ब्रेक में 2-0 की बढ़त का फायदा नहीं उठा पायीं और अलेक्सांड्रोवा ने अगले नौ अंकों में से सात जीत लिए। 


Advertisement
Advertisement