Argentina manager Lionel Scaloni.(photo:@Argentina/Twitter) (Image Source: IANS)
अर्जेंटीना फुटबॉल के प्रमुख क्लाउडियो तापिया ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि लियोनेल स्कालोनी राष्ट्रीय टीम के मैनेजर बने रहेंगे। स्कालोनी के मार्गदर्शन में अर्जेंटीना ने कतर में आयोजित विश्व कप जीता था।
स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल संघ 44 वर्षीय स्कालोनी को चार साल के लिए और चाहता है।
तापिया ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, मुझे पूरा यकीन है कि वह अर्जेंटीना टीम के प्रमुख कोच बने रहेंगे। वह इस समय यात्रा कर रहे हैं लेकिन जैसे ही वह वापस आते हैं हम इस पर अपनी मोहर लगा देंगे।