Aus Open: Sabalenka eases past Rogers to reach third round. (Image Source: IANS)
दुनिया की नंबर 5 आर्यना सबालेंका की साल में जीत की शुरूआत गुरुवार को भी जारी रही क्योंकि उन्होंने फ्लोटर शेल्बी रोजर्स को हराकर 2023 आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
सबालेंका ने रोजर्स पर 6-3, 6-1 से जीत दर्ज कर मेलबर्न में रॉड लेवर एरिना में तीसरे सीधे वर्ष के लिए तीसरे दौर में प्रवेश किया। एक घंटे 27 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने 32 विनर्स लगाए, जो रोजर्स के 17 विनर्स से लगभग दोगुना था।
24 वर्षीय ने साल की शुरूआत 6-0 से की है, उन्होंने इस महीने की शुरूआत में एडिलेड इंटरनेशनल 1 का खिताब जीता था। पिछले तीन वर्षों में यह दूसरी बार है जब सबालेंका ने सीजन के अपने पहले छह मैच जीते हैं, 2021 में भी उन्होंने ऐसा किया था।