Australian Open: Anwesha advances to second round; Sameer Verma gives walkover (Image Source: IANS)
भारत का बीडब्ल्यूएफ आस्ट्रेलियन ओपन में निराशाजनक दिन रहा, जिसमें बुधवार को अन्वेषा गौड़ा एकमात्र विजेता रहीं। वहीं, समीर वर्मा ने अपने आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को वाकओवर दे दिया।
अन्वेषा ने इस बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 300 इवेंट के महिला एकल वर्ग में आस्ट्रेलिया की पिचाया एलिसिया विरावोंग को 21-9, 21-11 से हराया, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 180,000 अमरीकी डॉलर है।