नौ बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और तीसरी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा और विजेता खिलाड़ी दुनिया में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच जाएगा।
जोकोविच ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में गैर वरीय अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-5, 6-1, 6-2 से हराया और अब वह वह अपने 10वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से एक जीत दूर रह गए हैं। जोकोविच ने यह मुकाबला दो घंटे 20 मिनट में जीता। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला यूनान के सितसिपास से होगा। सितसिपास ने कारेन खाचानोव के खिलाफ तीन घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 7-6(2), 6-4, 6-7(6), 6-3 से जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ी 2021 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी भिड़े थे जिसे जोकोविच ने पांच सेटों में जीता था।
दोनों खिलाड़ियों के बीच खिताबी मुकाबले के साथ नंबर एक पोजीशन की रैंकिंग भी दांव पर होगी। विजेता खिलाड़ी सोमवार को कार्लोस अलकाराज को पीछे छोड़ कर नंबर एक बन जाएगा।