Australian Open: Sabalenka holds off Rybakina to clinch first Grand Slam title (Ld)(pic credit: WTA) (Image Source: IANS)
बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को शनिवार को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब पहली बार अपने नाम किया।
सबालेंका ने तीन मैच अंक गंवाने के बाद अपना चौथा मैच अंक भुनाया, जब रिबाकिना फोरहैंड बाहर मार बैठीं। उन्होंने 2 घंटे और 28 मिनट के बाद रिबाकिना को रोमांचक मुकाबले में मात दी।
पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गयीं और काफी भावुक हो गयीं।