Australian Open: Tsitsipas sets fourth round clash with Jannik Sinner. (Image Source: IANS)
यूनान के स्टेफानोस सितसिपास और इटली के जानिक सिनर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में आमने सामने होंगे।
दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर में जीत दर्ज की और चौथे दौर में भिड़ने का अधिकार पाया।
तीसरी सीड सितसिपास ने तालोन ग्रीक्सपूर को 6-2, 7-6(5), 6-3 से हराया और 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना सेट रिकॉर्ड 9-0 पहुंचा दिया। यूनानी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में सेट अंक बचाया और फिर मैच को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाया।