Advertisement

प्रमोद भगत फिर बने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियन

शटलर प्रमोद भगत ने टोक्यो में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के नीतीश कुमार को हराकर एकल स्वर्ण का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने मेन्स डबल्स इवेंट में मनोज सरकार के साथ सिल्वर भी जीता।...

Advertisement
IANS News
By IANS News November 07, 2022 • 12:01 PM
प्रमोद भगत फिर बने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियन
प्रमोद भगत फिर बने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियन (Image Source: Google)

शटलर प्रमोद भगत ने टोक्यो में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के नीतीश कुमार को हराकर एकल स्वर्ण का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने मेन्स डबल्स इवेंट में मनोज सरकार के साथ सिल्वर भी जीता।

प्रमोद भगत ने हमवतन नितेश कुमार को 53 मिनट में 21-19, 21-19 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मैच में कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन प्रमोद ने शानदार खेल दिखाया और नितेश के हर शॉट का जवाब उन्होंने बखूबी दिया।

पुरुष युगल में, प्रमोद और उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मनोज सरकार को इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी और उकुन रुकेंदी से 21-14, 18-21, 13-21 से हारकर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा।

अपना सातवां करियर वल्र्ड चैंपियनशिप खेल रहे प्रमोद भगत ने अब तक खेली गई छह चैंपियनशिप में सिंगल और डबल्स में कुल 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसके अलावा, 2007 और 2017 विश्व चैंपियनशिप को छोड़कर, प्रमोद सभी संस्करणों में फाइनल में पहुंचे हैं।

प्रमोद भगत ने कहा, "मैं एकल में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं, युगल में हम बेहतर कर सकते थे। यह जीत मेरे लिए बहुत बड़ी है क्योंकि मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं। यह जीत मुझे बताती है कि मैं आगे बढ़ रहा हूं।"

Also Read: Today Live Match Scorecard

दूसरी ओर, सुकांत कदम पुरुषों की एसएल4 श्रेणी में कांस्य पदक ही जीत सके।


Advertisement
TAGS
Advertisement