Confident India begin SAFF U-20 Women's C'ship campaign against Bhutan (Image Source: IANS)
Under-20 Women's National Team: भारत की अंडर-20 महिला राष्ट्रीय टीम शुक्रवार को यहां होने वाले सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप अभियान में युवाओं और अनुभव के अपने मिश्रण पर निर्भर करेगी।
भारत के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण के महत्व पर जोर दिया, जिसमें वे भी शामिल हैं, जो पहले से ही सीनियर राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं।
मेमोल ने भूटान के खिलाफ भारत अंडर-20 के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे पास सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप की तैयारी के लिए 20 दिन हैं और एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी की प्रक्रिया में भी हैं। हमने शिविर में 35 खिलाड़ियों के साथ शुरूआत की और इस टूर्नामेंट के लिए इसे घटाकर 23 कर दिया है।