Delhi ready to host Group-1 of Santosh Trophy national football (Image Source: IANS)
संतोष ट्रॉफी के लिए 27वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप-1 की मेजबानी दिल्ली करेगी, जो 23 से 3 दिसंबर तक डॉ अंबेडकर स्टेडियम और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी।
ग्रुप-1 के मैचों में मेजबान दिल्ली के अलावा कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा और लद्दाख समेत कुल छह टीमें आपस में भिड़ेंगी।
दिल्ली अपना पहला मैच 23 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगी। यह जानकारी दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (फुटबॉल दिल्ली) के कार्यकारी अध्यक्ष शराफतुल्ला ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दी। इस अवसर पर आयोजन सचिव रिजवान-उल-हक, फुटबॉल दिल्ली के महासचिव आकाश नरूला और कोषाध्यक्ष लियाकत अली भी मौजूद रहे।