फीफा विश्व कप: 61 रैंकिंग वाली घाना की टीम ने एजुकेशन सिटी स्टेडियम में सोमवार को फीफा विश्व कप के मैच में 28 रैंकिंग वाली दक्षिण कोरिया की टीम को 3-2 से हराया। इस जीत के साथ ही घाना ने अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। कोरिया के लिए अब आगे बढ़ना लगभग असंभव हो गया है।
घाना की ओर से मोहम्मद कुडुस (34वें और 68वें मिनट) और मोहम्मद सलीसु अब्दुल करीम (24वें मिनट) ने गोल दागकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। जबकि दक्षिण कोरिया के लिए दोनों गोल चो ग्यूसंग (58वें और 61वें मिनट) ने किए।
पहले हाफ तक घाना ने कोरियाई टीम पर दबाव बनाते हुए शानदार खेल दिखाया। इस दौरान, अब्दुल करीम 24वें और मोहम्मद कुडुस ने 34वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। वहीं, कोरियाई टीम इस हाफ में संघर्ष करती नजर आई। लेकिन दूसरे हाफ में चो ग्यूसंग (58वें और 61वें मिनट) ने लगातार दो गोल करके मैच पूरी तरह से पलट कर रख दिया।