Greco-Roman wrestler Ashu (Image Source: IANS)
ग्रीको-रोमन पहलवान आशु ने जाग्रेब ओपन 2023 रैंकिंग सीरीज में पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने कांस्य प्ले-ऑफ में लिथुआनिया के एडोमास ग्रिगलियुनस को 5-0 से हराया।
शनिवार देर रात रेपचेज में प्रवेश करने के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में ईरान के रेजा महदी अब्बासी के हाथों आशु को 0-9 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय पहलवान ने इसके बाद हंगरी के एडम फोइलेक पर 8-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की और नॉर्वे के हावर्ड जोर्जेंसन को 9-0 से हराकर कांस्य पदक मैच में जगह बनाई।