Hockey: Hayward scores a brace as India slump to 1-5 defeat in the fourth match, lose series 1-3 (Image Source: IANS)
भारत तीसरे मैच में मिली जीत का फायदा नहीं उठा पाया और चौथे मैच में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-5 से हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली।
मेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेरेमी हेवर्ड (29, 41) ने दो गोल दागे जबकि जेक व्हेटन (30), टॉम विकहम (34) और मैट डॉसन (54) ने एक-एक गोल किया। भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (25) ने एकमात्र गोल किया।
विश्व की नंबर एक टीम ने शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन डिफेंस दिखाया और उसके गोलकीपर एंर्डयू चार्टर ने कुछ बेहतरीन बचाव कर भारत को गोल करने से रोके रखा।