Hockey World Cup: Comeback Kings Germany claim third title with 5-4 sudden death win over Belgium (L (Image Source: IANS)
भुवनेश्वर, 29 जनवरी जर्मनी ने रविवार को एफआईएच ओडिशा विश्व कप 2023 जीतने के लिए नियमन समय में 3-3 से बराबरी की, जिसके बाद उन्होंने गत चैम्पियन बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
जर्मनी विश्व कप फाइनल में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली चौथी टीम भी बन गई। फाइनल मुकाबले में 2-0 की पीछे रहने के बाद 3-2 की बढ़त हासिल की। अंतत: शूटआउट तक जाने के बाद वे अंतत: चैंपियन बन गए।