Hockey World Cup: Malaysia beat Japan, France overcome Chile in playoff matches (Image Source: IANS)
राउरकेला, 28 जनवरी मलेशिया ने शनिवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप में 13वें से 16वें स्थान के प्लेआफ मैचों में दो एशियाई टीमों के बीच मुकाबले में जापान को 3-2 से हराया। वहीं, फ्रांस ने चिली को 4-2 से मात दी।
मलेशिया ने दिन के मैच में शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उसने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को करीबी मुकाबले में शेलो सिल्वरियस के दो गोलों का फायदा उठाते हुए हराया। जापान के काइतो तनाका ने 7वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर सिल्वरियस के शुरूआती गोल को बेअसर करने के बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।
मलेशिया ने तीसरे क्वार्टर में दो बार गोल किया, जबकि जापान केवल एक का ही प्रबंधन कर सका, इस प्रकार मैच जीतने और 14वें स्थान पर रहने के अपने प्रयास में पीछे रह गए।