I-League 2022-23: Sreenidi Deccan register 1-0 win against TRAU (Image Source: IANS)
श्रीनिधि डेक्कन ने ट्रॉऊ एफसी को आई लीग 2022-23 सत्र में गुरूवार को 1-0 से हरा दिया और पूरे तीन अंक हासिल किये।
नव निर्मित डेक्कन एरेना में अपना पहला घरेलू मैच खेलते हुए मेजबान टीम ने 41वें मिनट में डेविड कैस्टनेडा मुनोज के गोल से बढ़त बनायी। यह गोल दोनों टीमों के बीच निर्णायक साबित हुआ। दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन दोनों की डिफेंस लाइन मजबूती से अपनी जगह जमी रही।
श्रीनिधि डेक्कन ने पहले राउंड में हार के बाद वापसी करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की जबकि ट्रॉऊ एफसी को पहली हार का सामना करना पड़ा।