पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) अगले वर्ष 5 फरवरी को गुवाहाटी में पहली बार नॉर्थईस्ट हाफ मैराथन का आयोजन करेगा। जिसकी जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी है। एनएफआर ने पूर्वोत्तर हाफ मैराथन का आयोजन करने के लिए इनोवेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाफ मैराथन का उद्देश्य खिलाड़ियों का सशक्तिकरण और पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करना है। एनएफआर के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा है कि नॉर्थईस्ट हाफ मैराथन, मैराथन की एक सीरीज होगी जो इस क्षेत्र में खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और खेल गतिविधियों को विकसित करने के उद्देश्य से पूरे पूर्वोत्तर में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहला मैराथन 5 फरवरी को मालीगांव में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के साथ-साथ विदेशों से भी लगभग 3 हजार धावकों के दौड़ में हिस्सा लेने की आशंका है। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र के अलावा 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा जानकारी दी कि इच्छुक प्रतिभागी मैराथन के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन में भी पंजीकरण करा सकेंगे।