Indonesia Masters 2023: Lakshya, Saina advance to second round; Srikanth bows out (Image Source: IANS)
इंडोनेशिया मास्टर्स भारत के लक्ष्य सेन और सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में बाहर हो गए।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य ने जापान के कोदई नरोका को आसानी से 21-12, 21-11 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनायी।
दूसरे दौर में सातवीं सीड लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के एनजी तजे योंग से होगा।