Indian Super League: मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मैचवीक 8 मुकाबले में भिड़ेंगे, जो कि पिछले सत्र के सेमीफाइनल प्लेऑफ का रिपीट होगा। मैन इन येलो ने मैरिनर्स को बाहर किया था और बाद में ट्रॉफी उठाई थी। इस बार हेड कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स की निगाहें उस हार का हिसाब चुकता करने पर होंगी।
पिछला दौर एटीके मोहन बागान के लिए भूलने वाला था क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते एफसी गोवा के खिलाफ तीन गोल खाए। इसके अलावा मैरिनर्स भी इस सीजन में पहली बार गोल करने में नाकाम रहे। आखिरी बार ऐसा सीजन 2021-22 में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हुआ था, जब मैरिनर्स को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
पिछले मैच के नतीजे के बावजूद फेरांडो अपने शुरूआती एकादश के साथ छेड़छाड़ नहीं करते नजर आ रहे हैं। लिस्टन कोलाको, दिमित्री पेट्राटोस और मनवीर सिंह की अग्रिम पंक्ति पूरे सीजन प्रभावी रही है लेकिन गोवा में अपनी लय पाने में नाकाम रही। फेरांडो की सबसे बड़ी चिंता मिडफील्डर जोनी काउको की अनुपस्थिति के इर्द-गिर्द घूमेगी, फिनलैंड के मिडफील्डर की सेवाएं उस रात को घुटने की चोट के कारण पिछले मैच में अचानक समाप्त हो गई, जिसने उसे लंबी अवधि के लिए बाहर कर दिया है।