मप्र में खेलो इंडिया का आगाज
मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार को भोपाल में आगाज हुआ। इस आयेाजन का केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उद्घाटन किया।
Khelo India in MP: जनवरी मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार को भोपाल में आगाज हुआ। इस आयेाजन का केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों को जिस ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है, उसका एक उदाहरण आज आपके सामने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह पाचंवा एडिशन है। नौ शहरों में 13 दिन तक यह आयोजन चलेगा और इसमें 6 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह कहीं और नहीं मध्य प्रदेश की इस धरती पर होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स पिछली बार जब हरियाणा में हुआ तो 12 रिकॉर्ड टूटे थे जिसमें से 11 रिकॉर्ड लडकियों ने तोडे थे। अब मध्य प्रदेश की धरती पर देखते हैं इस बार कितने रिकॉर्ड टूटते हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर रिकॉर्ड खिलाडी तोडेगे तो दूसरी ओर मैं मध्य प्रदेश वासियों से आग्रह करता हूं कि आप स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में आएं, ताकि अगला कोई आयोजन जैसे नैशनल गेम्स या दूसरे आयोजन करने हो तो लगे कि इसका मौका मध्य प्रदेश को मिले। मध्य प्रदेश वासियों से आग्रह है कि सबका दिल जीत लो, आप ऐसा आयोजन करके दिखा दो।
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल के लिए खेलो इंडिया का बजट बढ़ाकर 3200 करोड़े रुपये कर दिया गया है। खेलों का बजट भी बढ़ा दिया गया है।
ठाकुर ने कहा कि अमूमन जब कोई भी बड़ा टूर्नामेंट होता है, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। इस बार मलखंभ जैसे खेल को भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। अब यह रीजनल नहीं बल्कि नेशनल गेम हो गया है। जल्द ही यह इंटरनेशनल गेम बनेगा, ऐसा मुझे उम्मीद है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस आयोजन में खेल भावना की जीत होनी चाहिए। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशीथ, मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम में उपस्थित थे।
ठाकुर ने कहा कि अमूमन जब कोई भी बड़ा टूर्नामेंट होता है, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। इस बार मलखंभ जैसे खेल को भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। अब यह रीजनल नहीं बल्कि नेशनल गेम हो गया है। जल्द ही यह इंटरनेशनल गेम बनेगा, ऐसा मुझे उम्मीद है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed