Maharashtra State Kabaddi Championship: Mumbai Shahar, Pune win men's and women's titles (Image Source: IANS)
मुंबई शहर, पुणे ने 70वीं महाराष्ट्र स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में यहां क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीत लिए।
प्रतियोगिता का चौथा और अंतिम दिन पुरुष सेमीफाइनल के साथ शुरू हुआ। घरेलू टीम अहमदनगर ने नांदेड़ को नौ अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पुणे ने नंदुरबार को 21 अंकों से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल पूरी तरह एकतरफा रहा। मुंबई शहर ने पालघर टीम को 28 अंकों के अंतर से हरा दिया।