Morocco rises to 11th position in new FIFA world rankings (Image Source: IANS)
मोरक्को, 22 दिसम्बर 2022 फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद गुरुवार को जारी ताजा फीफा विश्व रैंकिंग में मोरक्को 22वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
विश्व कप में मोरक्को ने फ्रांस को 2-0 से बाहर कर दिया था, तीसरे स्थान के प्लेऑफ में क्रोएशिया से 2-1 से हारने से पहले, विश्व कप में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम के रूप में यादगार चौथे स्थान के साथ उनकी यात्रा समाप्त हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेनेगल (19वें), ट्यूनीशिया (30वें), कैमरून (33वें) और नाइजीरिया (35वें) से आगे निकलकर मोरक्को अब अफ्रीका में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है।