मैचवीक 15 में कड़ा संघर्ष करके अपना अवे मुकाबला जीतने के बाद, मुम्बई सिटी एफसी अब अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेलेगी, जब आइलैंडर्स गुरुवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की मेजबानी करेंगे।
इस मुकाबले को जीतकर मुम्बई सिटी अपने शीर्ष स्थान की बढ़त सात अंकों तक बढ़ाने की कोशिश करेगी। सीजन में अब तक अपराजित रहने वाले आइलैंडर्स ने पिछले हफ्ते सीजन की 11वीं जीत दर्ज करके अपना हीरो आईएसएल प्लेऑफ स्थान पक्का किया, जबकि हाईलैंडर्स ने ड्रा से अपने कुल अंकों की संख्या को चार पर पहुंचाया है।
जब उनके हमलों की ऊंची उड़ान को पिछले सप्ताहांत एटीकेएमबी ने काबू में रखा था, तब मुम्बई सिटी एफसी की डिफेंस ने अपने प्रभुत्व के कई आयाम दिखाए। क्लीन शीट रखने के कारण मुम्बई सिटी एफसी ने पिछले हफ्ते हैदराबाद एफसी के ड्रा का पूरा फायदा उठाया, बावजूद इसके कि वो अपनी पहली पसंद के स्ट्राइकर और इस सीजन में क्लब के शीर्ष स्कोरर, जॉर्ज परेरा डियाज के बिना मैदान पर उतरी थी। अर्जेंटीना के इस स्ट्राइकर ने चार पीले कार्ड लेने के कारण अपना निलंबन पूरा कर लिया है और गुरुवार को वह फिर से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।