Nikhat, Manju Rani (Image Source: IANS)
विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता निखत जरीन और मंजू रानी ने गुरुवार को यहां छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मौजूदा विश्व चैंपियन निखत ने तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल बाउट में मेघालय की ईवा वेनी मारबानियांग को हराया, जबकि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की मंजू रानी ने भी 48 किग्रा अंतिम-16 स्पर्धा में उत्तराखंड की कविता को व्यापक रूप से हराने के लिए समान रूप से प्रभावी प्रदर्शन किया। मंजू रानी ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था।
इस बीच, 2017 यूथ वल्र्ड चैंपियन आरएसपीबी मुक्केबाज ज्योति गुलिया ने भी सर्वसम्मत निर्णय से झारखंड की नेहा तंतुबाई को हराकर 52 किग्रा के अंतिम-8 में जगह बनाई।