हरियाणा स्टीलर्स ने बिलकुल समय से अपनी फॉर्म हासिल की और खुद को प्रो कबड्डी लीग सत्र 9 के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार बना दिया। शुक्रवार को अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के बाद स्टीलर्स 19 मैचों में 51 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए।
बंगाल वारियर्स पर अपनी 32-26 की जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स के प्रमुख कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, कोई भी यह नहीं बता सकता कि चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर कौन रहेगा जब तक आखिरी लीग मैच पूरा न हो जाए। हमारे पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। टीम ने दिखाया है पिछले तीन मैचों में उसके पास अच्छी प्रतिभा है। वे अच्छे तालमेल के साथ खेल रहे हैं।
मनप्रीत ने आगे कहा, हमारी डिफेंस इकाई पहले दो मैचों में अच्छा खेली लेकिन फिर वह अपने रास्ते से भटक गयी। खिलाड़ी जानते हैं कि यदि वे एक मैच हारे तो वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति ने हमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। जयदीप और मोहित ने बढ़िया तालमेल दिखाया। यदि हमारी डिफेंस इकाई भी इसी तरह खेली तो प्रतियोगिता में कोई टीम ऐसी नहीं जो हमारी टीम को टक्कर दे सके।