PKL 9: Will become best defender in league's history, says Patna Pirates' Chiyaneh.(photo:PKL) (Image Source: IANS)
पीकेएल: पटना पाइरेट्स के ईरानी डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 में अब तक 16 मैचों में 65 टैकल अंक अर्जित करके सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में उभरे हैं।
उन्होंने एक मैच में सबसे अधिक टैकल पॉइंट्स का रिकॉर्ड भी बनाया, जब इस माह के शुरू में उन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ 16 अंक जुटाए।
अपना दूसरा सीजन खेल रहे चियानेह ने व्यक्त किया कि इस संस्करण में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।