Pliskova, Sabalenka, Swiatek move into US Open quarterfinals (Image Source: IANS)
विश्व की पहले नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक का वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुरूआती मुकाबला जर्मनी की जूल नीमियर से होगा जबकि दूसरी सीड ट्यूनीशिया की ओंस जाबौर का मुकाबला स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक से होगा।
गुरूवार को निकाले गए ड्रा के अनुसार स्वीयाटेक, अमेरिका की जेसिका पेगुला और कोको गॉफ ड्रा के टॉप हाफ में हैं जबकि दूसरी सीड जाबौर, चौथी सीड फ्ऱांस की कैरोलिना गार्सिया और पांचवीं सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका निचले हाफ में हैं।
स्वीयाटेक को हाल में पेगुला के हाथों यूनाइटेड कप में लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। पेगुला ने अमेरिका को पहले यूनाइटेड कप में खिताबी जीत दिलाई थी।