PVL: Ashwal Rai to lead Kolkata Thunderbolts. (Image Source: IANS)
कोलकाता थंडरबोल्ट्स पर प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के डिफेंडिंग चैंपियन होने का कोई दबाव नहीं है, क्योंकि टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच को जीतकर मौजूदा सीजन 2 पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
थंडरबोल्ट्स ने प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) सीजन 2 में अपने अभियान की शुरूआत बेंगलुरु टॉरपीडोज को कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में 15-11, 15-11, 15-14, 10-15, 14-15 के स्कोर लाइन के साथ तीन सीधे सेटों में हराकर की।
कोलकाता थंडरबोल्ट्स के कप्तान अश्वल राय ने कहा कि सीजन का पहला मैच जीतने से टीम को बहुत जरूरी आत्मविश्वास मिला है।