Sanjita Chanu (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, दो बार के राष्ट्रमंडल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक के संजीता चानू डोप परीक्षण में विफल रही हैं और अब उन्हें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
संजीता का सैंपल 30 सितंबर को लिया गया था, जिस दिन उन्होंने कुल 187 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके ए और बी दोनों नमूनों में ड्रोस्तानोलोन, एक एनाबॉलिक स्टेरॉयड की मौजूदगी देखी गई, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में है।
संजीता, जिन्हें अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के सामने पेश होना होगा, उनको इस अपराध के लिए चार साल का निलंबन मिल सकता है। अगर वह दोषी पाई जाती हैं तो वह राष्ट्रीय खेलों में अपना रजत गंवा सकती हैं।