(190915) Kolkata: `55th National Open Athletics Championships 2015` (Image Source: IANS)
National Open Athletics Championships: केरल के कुट्टाली गांव में 27 जून 1964 को जन्मीं पिलावुल्लाकांडी थेक्केपारंबिल उषा भारत की 'क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड' कहलाती हैं और मौजूदा समय में वह भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष हैं।
पीटी उषा जब चौथी क्लास में थीं, तो उन्होंने स्कूल की एक दौड़ में हिस्सा लिया। पीटी उषा ने इसमें स्कूल के चैंपियन को हरा दिया, जो उनसे तीन साल सीनियर था।
स्कूल के टीचर नन्ही पीटी उषा की रफ्तार को देखकर हैरान थे। इस बच्ची के टैलेंट को पहचानते हुए उसे स्पोर्ट्स स्कूल के पहले बैच में जगह दिलाई गई, जिसे केरल सरकार ने स्थापित किया था।