Paris : India's PV Sindhu during the women's singles badminton round of 16 match at the Paris Olympi (Image Source: IANS)
PV Sindhu: भारतीय खेल जगत के लिए '20 नवंबर' का दिन बेहद खास रहा है। इसी दिन भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज में चीन की सुन यू को शिकस्त देकर पहला सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया था।
7 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में सिंधु ने सुन यू को 1 घंटे और 9 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-11 से मात दी थी। उस समय सिंधु वर्ल्ड नंबर-11 थीं और यह सुन यू के खिलाफ उनकी छह मुकाबलों में तीसरी जीत थी।
पीवी सिंधु ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 11-5 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद तेजी दिखाते हुए बढ़त को 20-8 तक पहुंचाकर 12 गेम प्वाइंट हासिल किए। भले ही सुन यू तीन गेम प्वाइंट बचाने में कामयाब रहीं, लेकिन सिंधु ने पहला गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया।