29 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का निधन, प्रज्ञानंद ने जताया शोक (Image Source: IANS)
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की ने महज 29 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताया है।
आर. प्रज्ञानंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डैनियल नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "मुझे दान्या के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। जब भी मैं चेसडॉटकॉम पर लॉग इन करता, मुझे उनका चैलेंज दिखाई देता था। यह विश्वास करना मुश्किल है कि मैं इसे अब और नहीं देख पाऊंगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"
नारोदित्स्की इस सप्ताह की शुरुआत में कैलिफोर्निया स्थित अपने सैन जोस स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी है।