3 बार के एशियन गेम्स मेडलिस्ट जिन्सन जॉनसन ने संन्यास का ऐलान किया (Image Source: IANS)
रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मिडिल-डिस्टेंस रनर जिन्सन जॉनसन ने बुधवार को कॉम्पिटिटिव एथलेटिक्स से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसी के साथ उनका डेढ़ दशक लंबा करियर खत्म हो गया।
रियो 2016 ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने वाले जॉनसन करीब 36 वर्ष बाद ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पुरुष धावक बने। इससे पहले साल 1980 में श्रीराम सिंह ने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
जिन्सन जॉनसन ने अपने करियर का अंत 1500 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड के साथ किया। यह रिकॉर्ड उन्होंने साल 2019 में आईएसटीएएफ बर्लिन मीट में 3:35.24 के समय के साथ बनाया था।