देशभर में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 45वें संस्करण का आयोजन (Image Source: IANS)
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 45वें संस्करण का रविवार को देशभर में आयोजन किया गया। युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में इस पहल का नेतृत्व किया।
जिम सीरीज के सहयोग से देश के 6 हजार से भी ज्यादा स्थानों पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 45वें संस्करण फिटस्पायर, गोल्ड जिम, फिटनेस फर्स्ट और कल्ट फिट जैसी जिम सीरीज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने आईएएनएस से कहा, "मैं बॉक्सिंग के जरिए खुद को फिट रखती हूं। अन्य खिलाड़ी भी खुद को फिट बनाए रखते हैं, लेकिन जो लोग खेलों से दूर हैं, वो अपनी दिनचर्या में काफी व्यस्त हो गए हैं। उन्हें खुद की फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।"