हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का 48वां वार्षिक एथलेटिक मीट, 600 एथलीट दिखाएंगे दमखम (Image Source: IANS)
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के 48वें वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन इस बार बिलासपुर में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन की मेजबानी राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर करेगा।
यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 8 से 10 दिसंबर तक गोविंद सागर झील के किनारे स्थित लुहनू एथलेटिक ग्राउंड में आयोजित होगी। लुहनू एथलेटिक ग्राउंड प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जो खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल वातावरण प्रदान करेगा।
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। बिलासपुर में होने जा रहा यह एथलेटिक मीट युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे।