6 वर्षीय जोया खान ने 'नानचाकू चैंपियनशिप' में जीता गोल्ड मेडल, नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ सेलेक्शन (Image Source: IANS)
गुरुग्राम के गैरतपुर बास गांव की रहने वालीं 6 वर्षीय जोया खान ने हरियाणा स्टेट नानचाकू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ जोया नेशनल नानचाकू चैंपियनशिप के लिए भी सेलेक्ट हो गई हैं।
हरियाणा स्टेट नानचाकू चैंपियनशिप में राज्य के लगभग 250 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 6 वर्ष आयु वर्ग में जोया खान ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।
नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कानपुर में 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा, जहां जोया अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी।