Adani DPL T20: Purani Dilli 6 ready for semi-final match against South Delhi Superstarz (Image Source: IANS)
Adani DPL T20: पुरानी दिल्ली 6 अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से भिड़ेगी।
टीम सेमीफाइनल के लिए तैयार है और शनिवार को मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्साहित है। डीपीएल के पहले सीजन में अब तक यह टीम अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है।
रोमांचक और करीबी मुकाबलों में हार से लेकर लगातार जीत के साथ सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। युवा और नए जोश से लबरेज इस टीम ने लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया है, और अब वे प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने से बस दो कदम दूर हैं।