अहमदाबाद पोलो टूर्नामेंट की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई शुरुआत (Image Source: IANS)
अहमदाबाद पोलो टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। गुजरात पोलो क्लब द्वारा आयोजित और अदाणी ग्रुप द्वारा समर्थित तीन दिवसीय कार्यक्रम गुजरात में अब तक का सबसे बड़ा पोलो फेस्टिवल है।
शेला में गुजरात पोलो क्लब मैदान में हुई ओपनिंग सेरेमनी में एक बड़े ग्रुप ने डांस परफॉर्मेंस दिया। इसके बाद मशहूर एक्रोबैटिक डांस ग्रुप वी अनबीटेबल ने परफॉर्म किया। प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने टीम मालिकों के साथ मिलकर ट्रॉफी अनावरण के साथ की। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे।
पहले दिन जिंदल पैंथर्स ने पहले मैच में मेफेयर पोलो के खिलाफ खेला। इसके बाद एनएवी यूनिकॉर्न्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से हुआ। तीसरे मुकाबले में केपी किंग्स का मुकाबला अदाणी आर्चर्स से हुआ। मैचों के बीच घुड़सवारी के खेल दिखाए गए।