आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में ऐश्वर्य तोमर ने साधा सिल्वर पर निशाना (Image Source: IANS)
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल डेब्यू में भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रविवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, पोजीशन थ्री में मनु भाकर और सिफत कौर 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन चरण से आगे नहीं बढ़ सकीं।
40 शॉट्स के नए आईएसएसएफ फॉर्मेट के फाइनल में चेक रिपब्लिक के जिरी प्रिवरत्स्की ने 414.2 का स्कोर किया। वह भारतीय खिलाड़ी से 0.9 पॉइंट आगे रहे। वहीं, ओलंपिक चैंपियन लियू युकुन ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।
ऐश्वर्य क्वालिफिकेशन में 595 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह सिर्फ चीन की तियान जियामिंग से पीछे थे, जिन्होंने 598 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।