ऑल इंडिया जज बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया उद्घाटन (Image Source: IANS)
दो दिवसीय ऑल इंडिया जज बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरुआत शनिवार को रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में हुई। चैंपियनशिप में नौ राज्यों के 31 हाई कोर्ट जज हिस्सा ले रहे हैं।
चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. चौहान ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे न्यायाधीशों को बैडमिंटन भेंट की। मुख्य न्यायाधीश के साथ सभी प्रतिभागियों ने तस्वीर भी खिंचवाई।
इस अवसर पर टी.एस. चौहान ने कहा, "खेल हर किसी की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है। स्वस्थ रहने के लिए, न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है, जिसे नजरअंदाज या कम करके नहीं आंका जा सकता। इसलिए, सभी के लिए किसी न किसी तरह का खेल खेलना जरूरी है।"