2019 एशियन शूटिंग (निशानेबाजी) चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले अंगद वीर सिंह बाजवा अब भारत की जगह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कनाडा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अंगद ने खुद ही सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की।
अंगद वीर सिंह बाजवा को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) से आधिकारिक तौर पर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल गई है। अब वे बिना किसी रुकावट के कनाडा की तरफ से खेल सकते हैं।
भारतीय घरेलू सर्किट और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अंगद वीर सिंह बाजवा को लगातार मौके मिल रहे थे। फिर, अंगद ने भारत की जगह कनाडा की तरफ से खेलने का फैसला क्यों किया? इसे लेकर उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। माना जा रहा है कि अपने पारिवारिक हालात की वजह से वह कनाडा शिफ्ट हो गए हैं। दरअसल, उनका परिवार कनाडा में सेटल है। उनके पिता गुरपाल कनाडा में हॉस्पिटैलिटी के बिजनेस में हैं। इस वजह से कनाडा जाने का अंगद का फैसला पेशेवर जिंदगी में भविष्य को देखते हुए लिया गया है। यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है। बाजवा ने लगभग पांच साल पहले नेशनैलिटी बदलने के बारे में सोचा था।