रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' की वर्षगांठ, अब तक 21 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्स (Image Source: IANS)
पूरा देश रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' की वर्षगांठ मनाएगा। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए संडे ऑन साइकिल अभियान में अब तक 53 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें 1,69,356 स्थानों पर 21,34,780 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
पूर्व संध्या पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इस अभियान से जुड़ी झलकियों को दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज' के आह्वान के बाद, साइकिलिंग एक लोकप्रिय फिटनेस एक्टिविटी बन गई है, जो स्वास्थ्य को स्थिरता के साथ जोड़ती है।