अपूर्वी चंदेला: विरासत में मिली शूटिंग, परदादा रहे मशहूर ओलंपियन करणी सिंह के कोच (Image Source: IANS)
भारत की मशहूर महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए कई पदक जीते हैं। उन्हें यह खेल विरासत में मिला है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए अपूर्वी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं।
अपूर्वी का जन्म 4 जनवरी 1993 को जयपुर में होटल कारोबार से जुड़े कुलदीप सिंह चंदेला और बिंदू के घर हुआ। अपूर्वी के परदादा के चचेरे भाई डॉ. करणी सिंह कोच थे। वही पांच बार के ओलंपियन करणी सिंह, जिनके नाम पर नई दिल्ली में शूटिंग रेंज भी है।
खुद अपूर्वी के पिता शूटिंग में रुचि रखते थे, लेकिन बेटी एक खेल पत्रकार बनना चाहती थीं। अजमेर और जयपुर में प्रारंभिक शिक्षा के बाद अपूर्वी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन किया।