अरावली जिला प्रशासन ने 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया (Image Source: IANS)
अरावली जिले में रविवार को जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सुबह शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में साइकिल सवारों ने हिस्सा लेते हुए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर प्रशस्ति पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और साइकिलिंग की आदत को बढ़ावा देना है।