दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका मामूली चोट के कारण चाइना ओपन से हट गई हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। चाइना ओपन 2025 का मेन ड्रॉ 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। अमेरिका की कोको गॉफ चाइना ओपन की गत विजेता हैं।
बेलारूस की खिलाड़ी ने कहा, "मुझे इस साल चाइना ओपन से हटने पर दुख है। यूएस ओपन के बाद मुझे मामूली चोट लगी है। अब मैं साल के शेष हिस्से के लिए पूरी तरह फिट रहने पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं अपने चीनी फैंस से जल्द मिलने को उत्सुक हूं! मैं अगले साल बीजिंग लौटने की उम्मीद करती हूं और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"
बेलारूस की खिलाड़ी ने इस साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम में अपना पहला बड़ा खिताब जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सबालेंका पिछले साल बीजिंग में हुए डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। सबालेंका ने इस सीजन ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल तक का सफर तय किया है।