हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी की शुरुआत, 190 खिलाड़ी ले रहे भाग (Image Source: IANS)
उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार से एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में भारत सहित 17 देशों के अंडर-17 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी में 17 देशों के तलवारबाज अपना दमखम दिखाने पहुंचे हैं। इस खेल का आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तलवारबाजी हमारा एक पारंपरिक खेल है, जिसका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी मिलता है।