Asian U19 Boxing C'ships: Nisha, Muskan & Rahul clinch gold as India finish with 14 medals (Image Source: IANS)
Asian U19 Boxing C: भारत के युवा मुक्केबाजों ने बैंकॉक में आयोजित एशियन अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
रविवार को निशा (54 किलोग्राम) और मुस्कान (57 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीते। इनके अलावा अन्य पांच खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए। वहीं, पुरुषों के फाइनल में, राहुल कुंडू (75 किलोग्राम) ने उज्बेकिस्तान के दिग्गज मुहम्मदजोन याकूपबोवेक पर जीत हासिल करके पदक अपने नाम किया, जिससे भारत के पदकों की संख्या 14 हो गई। इसमें तीन स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।
इसके अलावा, अंडर-19 स्पर्धा में भाग ले रहीं 10 महिला मुक्केबाजों में से नौ पदक जीतकर लौट रही हैं। इनमें दो स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक हैं।