एशियन यूथ गेम्स : युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का मंच, जिससे तय होगी ओलंपिक की राह (Image Source: IANS)
एशियन यूथ गेम्स (एवाईजी) का आयोजन ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) की ओर से किया जाता है। इसे एशियन गेम्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीपीय मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट माना जाता है।
एशियन यूथ गेम्स के इतिहास में अब तक सिंगापुर और चीन ने इन खेलों की मेजबानी की है। दोनों बार चीन सर्वाधिक पदकों के साथ शीर्ष पर रहा है। इस बार बहरीन के पास एशियन यूथ गेम्स की मेजबानी है।
एशियन यूथ गेम्स का मकसद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की पहचान करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनका खेल कौशल और आत्मविश्वास बढ़ता है। एशियन यूथ गेम्स युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाते हैं। इसके साथ देशों में स्पोर्ट्स कल्चर भी मजबूत होता है।