भारत के अब्दुल कादिर इंदौरी ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट्स में दो गोल्ड मेडल जीते।
अब्दुल कादिर इंदौरी की सफलता पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने बधाई देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "भारत के लिए सुनहरा अवसर। एक शानदार उपलब्धि जो उनके धैर्य, अनुशासन और भारत के युवा पैरा-एथलीट्स की बढ़ती ताकत को दिखाती है। बधाई हो, अब्दुल।"
इवेंट में ईरान ने 195 सदस्यों वाला अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। उज्बेकिस्तान ने 124, थाईलैंड ने 122, और भारत ने 122 सदस्यों का दल भेजा है। मेजबान यूएई के 55 एथलीट यह दिखाएंगे कि देश में पैरा-स्पोर्ट कैसे विकसित हुआ है और एशियन पैरालंपिक कमेटी और दुबई क्लब फॉर पीपल ऑफ डिटरमिनेशन जैसे ऑर्गनाइजेशन इस इलाके में समावेश को बढ़ावा देने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।